Posts

Showing posts with the label Hindi letters

ऑंसु

मेरे प्यारे ऑंसु, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, जानते हैं क्यों?  आप हमेशा मेरे लिए उपलब्ध रहते हो। आपने मुझे मजबूत बनाया है, लेकिन कभी-कभी मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाती जब आप मेरी आँखों में आते हो...! मैं बिल्कुल भी  बोल नहीं सकती हूँ ..!  तो यह मेरा अनुरोध है कि कृपया अपने आप को नियंत्रित करें और जब तक मैं बहुत जोर से ना रोऊॅं तो बाहर मत आइए ।आपकी वजह से लोग मुझे कमजोर समझते हैं और मेरा मजाक भी उड़ाते हैं । आप मेरी कमजोरी नहीं ताकत बनिए..! तभी बाहर आइए जब मै बहुत खुश होकर रो दूॅं, ना कि दुखी होकर….! आपकी लाडली, बीना ।

सफलता

प्रिय सफलता,                 तुम मेरा वह आकर्षण हो, जिसके लिए मैं रात दिन तड़पती हूं....! हर रोज नए नए सपने देखती हूं जो मुझे तुम्हारे करीब ले आए...! लगातार परिश्रम करती हूं ताकि तुम्हें पा सकूं । इतनी आसानी से तो तुम किसी को मिलती नहीं यह मैं भी जानती हूं, पर फिर भी दिल में एक आस है तुम्हें पाने की...! इसीलिए कुछ ऐसा कर गुजरना चाहती हूं, जो मेरी क्षमता के भी बाहर हो ताकि तुम बिना रुकावट मेरे दामन में आकर गिरो । तो क्या ख्याल है ? हो तैयार मेरे पास आने के लिए ? तुम्हारी दीवानी, बीना ।

सुबह

प्यारी सुबह,           हर रोज मेरे जीवन में तुम खुशियों भरा ठंडा मौसम लेकर आती हो । सूर्य की किरणों से उर्जित होकर मैं नव पल्लवित हो जाती हूं,तो पक्षियों की किलकारीयों के संगीत से हो रही मेरे दिन की शुरुआत बड़ी ही सुंदर होती है । इस ठंडे मौसम में चाहे व्यायाम करना हो या आराम सब कुछ मजेदार होता है। मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए शीतल हवा के झोंके तन मन को प्रफुल्लित करते हैं और ओस की बूंदों को टपकता देखकर मेरे जहन से टपकते हैं नए सपने... नए अरमान... जो मुझे दिनभर प्रेरणा देते हैं, कुछ नया करने के लिए । मेरे जीवन में यूं ही खुशियां बरसाती  रहना और मुझे उत्साहित करती रहना  उम्रभर...!!!! तुम्हारी प्रशंसक, बीना 

कलम

मेरी प्यारी कलम,              तुम हमेशा मेरे साथ रहती हो ,मुझे अपनी भावनाएं व्यक्त करने में सहायता करती हो । सच कहूं तो तुम मेरी वह चाहत हो, जो ना तो कभी मुझसे रूठती है ना ही मुझसे कभी कुछ मांगती है । आधी रात को भी मैं अगर कुछ सोच रही हूं तो एक तुम ही हो जो मुझे उसे कागज पर उतारने में सहायता करती हो । तुम मेरे हर सुखदुख, दर्द, परेशानी, सभी की गवाह हो ।जब भी मैं तनावग्रस्त होती हूं ,तब तुम्हारा साथ पाकर मैं खुद को बहुत हल्का महसूस करती हूं । तुम भी खुश तो हो ना मेरे साथ ? बस तो फिर...! यह साथ कभी ना छूटेगा, पक्का वादा ...!!!  तुम्हारी मुरीद, बीना