सफलता
प्रिय सफलता,
तुम मेरा वह आकर्षण हो, जिसके लिए मैं रात दिन तड़पती हूं....!
हर रोज नए नए सपने देखती हूं जो मुझे तुम्हारे करीब ले आए...! लगातार परिश्रम करती हूं ताकि तुम्हें पा सकूं । इतनी आसानी से तो तुम किसी को मिलती नहीं यह मैं भी जानती हूं, पर फिर भी दिल में एक आस है तुम्हें पाने की...! इसीलिए कुछ ऐसा कर गुजरना चाहती हूं, जो मेरी क्षमता के भी बाहर हो ताकि तुम बिना रुकावट मेरे दामन में आकर गिरो । तो क्या ख्याल है ? हो तैयार मेरे पास आने के लिए ?
तुम्हारी दीवानी,
बीना ।
Comments