ऑंसु
मेरे प्यारे ऑंसु,
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, जानते हैं क्यों? आप हमेशा मेरे लिए उपलब्ध रहते हो। आपने मुझे मजबूत बनाया है, लेकिन कभी-कभी मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाती जब आप मेरी आँखों में आते हो...! मैं बिल्कुल भी बोल नहीं सकती हूँ ..! तो यह मेरा अनुरोध है कि कृपया अपने आप को नियंत्रित करें और जब तक मैं बहुत जोर से ना रोऊॅं तो बाहर मत आइए ।आपकी वजह से लोग मुझे कमजोर समझते हैं और मेरा मजाक भी उड़ाते हैं । आप मेरी कमजोरी नहीं ताकत बनिए..! तभी बाहर आइए जब मै बहुत खुश होकर रो दूॅं, ना कि दुखी होकर….!
आपकी लाडली,
बीना ।
Comments