सुबह
प्यारी सुबह,
हर रोज मेरे जीवन में तुम खुशियों भरा ठंडा मौसम लेकर आती हो । सूर्य की किरणों से उर्जित होकर मैं नव पल्लवित हो जाती हूं,तो पक्षियों की किलकारीयों के संगीत से हो रही मेरे दिन की शुरुआत बड़ी ही सुंदर होती है । इस ठंडे मौसम में चाहे व्यायाम करना हो या आराम सब कुछ मजेदार होता है। मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए शीतल हवा के झोंके तन मन को प्रफुल्लित करते हैं और ओस की बूंदों को टपकता देखकर मेरे जहन से टपकते हैं नए सपने... नए अरमान... जो मुझे दिनभर प्रेरणा देते हैं, कुछ नया करने के लिए । मेरे जीवन में यूं ही खुशियां बरसाती रहना और मुझे उत्साहित करती रहना उम्रभर...!!!!
तुम्हारी प्रशंसक,
बीना
Comments