स्कूल जाने वाले बच्चों पर सामाजिक माध्यम का प्रभाव

स्कूल जाने वाले बच्चे सामाजिक माध्यम के  दिन ब दिन बढ़ते उपयोग के कारण आधुनिकता की दौड़ में लगे हुए हैं ।अपने संस्कार, काबिलियत, कर्तव्य इन सब को भुलाकर बस भौतिक सुख सामग्री के पीछे आकर्षित हो रहे हैं । पढ़ाई की उम्र में घूमना, खरीदारी करना, पिक्चर देखना, पार्लर जाना ये सब शौख पाल रहे हैं । उन्हें अपने भविष्य की कोई चिंता नहीं। अपने माॅं-बाप के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं, बस उन्हें अपने वर्तमान के आनंद की पड़ी होती है। यह सब कुछ सिर्फ और सिर्फ सामाजिक माध्यम के बढ़ते उपयोग के कारण हो रहा है और ऊपर से ऑनलाइन क्लासेस ने उनको और खुला मैदान दे दिया। आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में ऐसी फॅंसी है कि अब तो कोई चमत्कार ही उनको बचा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

'नारी तेरे रूप अनेक ''

ऑंसु

क्या जीवन का कोई उद्देश्य है ???