'ज़िन्दगी की सदा'
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
साथ हैं हम तुम्हारे।
दुःख में ,सुख में
या परेशानियों में
आवाज़ देना हमें
रहेंगे एकदूजे के सहारे।
मुश्किलें तो आती जाती रहती हैं
सीखा जाती है संभलना हमें
जीवन के नुकीले रास्तों को
फूलों से सजाना हमें !
क्या चाहती हो तुम कुछ सीखना ?
अनुभव के सहारे जीवन बीताना ?
तो मत घबराओ तक्लीफोंसे
अपनालो जीवन को सहजतासे
जीवन की हर डगर पर
साथ हैं हम तुम्हारे
अगर कभी जरुरत पड़ी
तो सुनके आएँगे हमेशा
सदाएँ तुम्हारी !
साथ हैं हम तुम्हारे।
दुःख में ,सुख में
या परेशानियों में
आवाज़ देना हमें
रहेंगे एकदूजे के सहारे।
मुश्किलें तो आती जाती रहती हैं
सीखा जाती है संभलना हमें
जीवन के नुकीले रास्तों को
फूलों से सजाना हमें !
क्या चाहती हो तुम कुछ सीखना ?
अनुभव के सहारे जीवन बीताना ?
तो मत घबराओ तक्लीफोंसे
अपनालो जीवन को सहजतासे
जीवन की हर डगर पर
साथ हैं हम तुम्हारे
अगर कभी जरुरत पड़ी
तो सुनके आएँगे हमेशा
सदाएँ तुम्हारी !
Comments