प्रकृति माॅं

सुबह का सूरज हो या संध्या की लाली,
प्रकृति माॅं की सुंदरता की बात ही है निराली ।

पक्षियों का गीत हो या झरनों का संगीत,
मन को प्रसन्नता बाॅंटती प्रकृति माॅं की हर रीत ।

चॅंचल बहती नदी हो या समुंदर तूफानी,
अशांति से शांति की तरफ बढ़ती हमारी जिंदगानी ।

पेड़ पौधे हो या फूल, पर्वत हो या बादल,
बढ़ाते रहते  हैं  जीवन में सदैव आनंद मंगल ।

खुला आसमान हो और चाॅंद सितारों का साथ हो,
चाॅंदनी रात के उन सपनों सी कोई न दूजी सौगात हो ...!

Comments

Popular posts from this blog

'नारी तेरे रूप अनेक ''

ऑंसु

क्या जीवन का कोई उद्देश्य है ???