वृक्ष को बचाना क्यों जरूरी है ???
प्रकृति ने हमें जो भी चीजें उपहार में दी है हमें उन्हें संजोकर रखना चाहिए, पर हम उनका मूल्य नहीं समझते और उन्हें नष्ट करने पर तुले होते हैं । वृक्ष तो प्रकृति का वह अनमोल तोहफा है जिसके हर एक अंग हमारे काम आते हैं। हम यह क्यों भूल जाते हैं कि हमारे जीवन के लिए जो जरूरी है वह प्राणवायु हमें वृक्षों से ही मिलता है फिर क्यों हम उसका जतन नहीं करते ? हमारे जीवन के लिए दूसरी आवश्यक चीज पानी वह भी हमें वृक्षों द्वारा ही मिलती है क्योंकि जितनी ज्यादा वृक्ष होंगे, वर्षा भी उतनी ज्यादा होगी और हमें पीने का पानी भी उतना ज्यादा मिलेगा। फूल, फल, औषधि सभी कुछ हमें पेड़ों के द्वारा ही मिलता है। सूखने के बाद भी हम उसमें से फर्नीचर बना सकते हैं या फिर और लकड़ी को जलाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अरे तपती धूप में पेड़ की छाॅंव एक किसान को कितना सुकून देती है। पेड़ पक्षियों का निवास स्थान होता है जिसमें वह सुकून से रहते हैं। हमें कोई हक नहीं कि हम अपने निजी स्वार्थ के लिए उनका जीना हराम कर दे। उन्हें भी तो हक है अपनी जिंदगी आजादी से जीने का...!
जब तक हम सिर्फ अपने बारे में सोचते रहेंगे और प्रकृति को नष्ट करते रहेंगे, सबसे ज्यादा नुकसान हमारा ही होने वाला है । यह बात हम जितनी जल्दी समझेंगे उतना अच्छा है और इसीलिए हमें अपने प्रकृति की यह अमूल्य धरोहर को बचाना है, सिर्फ बचाना ही नहीं है, नए नए वृक्ष को उगाना भी हैं...!
Comments