क्या जीवन का कोई उद्देश्य है ???
इस संसार में हर वस्तु या इंसान के जीवन का उद्देश्य अलग अलग है और इसीलिए तो उन्हें जीवन मिला है।जीवन का कोई ना कोई कारण तो जरूर है तभी तो हमें यह जीवन मिला है । हमें उस कारण को ढूॅंढना है और फिर उसे समझने की, उसे हाॅंसिल करने की कोशिश करनी है ताकि हमारा जीवन सफल हो जाए। कुछ लोगों को यह लगता है कि अभी तो पूरी जिंदगी पड़ी है बुढ़ापे में देखा जाएगा। पर जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है कहीं ऐसा ना हो कि आखिरी वक्त हम अफसोस करते रह जाए कि जीवन ऐसे ही गॅंवा दिया ।अब ये हमें तय करना है कि हम सिर्फ व्यर्थ की बातों में अपना जीवन गॅंवाना है या अपने जीवन का लक्ष्य ढूॅंढना है ।
Comments