आत्मविश्वास
जहां खुद की काबिलियत पर यकीन होता है, वहां आत्मविश्वास होता है और जहां आत्मविश्वास होता है, वहां सफलता के लिए कोई आशंका नहीं रहती । पर जब खुद के बारे में ही कोई अनजान हो तब उसका आत्मविश्वास बढ़ता है, सच्ची दिशा में किए गए प्रयासों से, और सच्ची प्रशंसा से...! मतलब कि जब कोई हमारा हौसला बढ़ाता है तो हमारा आत्मविश्वास भी खुद ब खुद बढ़ने लगता है । जब आत्मविश्वास बढ़ता है तो हमें हमारी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता । एक आत्मविश्वास के दम पर किए गए फैसले जीवन बदल सकते हैं और गलत निर्णय लेने पर हमें तबाह भी कर सकते हैं ।
Comments