नई पहचान
नई पहचान
शब्दों का भंडार जो मेरे जीवन को समृद्ध करता है,
हर पल मुझे अपने आप की एक नई पहचान करवाता है...।
जिसके साथ होती है मेरे दिन की शुरुआत और ढलती है जिसके साथ मेरी हर रात ।
मेरा लेखन ही है मेरा वह क्रश जिस पर मेरा दिल आया है।
उसके साथ ही जीवन के हर रंग रूप देखती हूॅं,
अपने सारे एहसासों को बखूबी बयाॅं करती हूॅं।
मेरी कलम के सहारे हासिल करती हूॅं वह मकाम,
जो दिलाती है मुझे एक नई पहचान ।
Comments