एक कप कॉफी
यादों में आज भी छिपी हुई है,
तुम्हारे साथ पी हुई वह एक कप कॉफी...
जिसके साथ साझा किए थे हमने अपने सपने,
मुलाकातों के वह पल कितने हसीन थे...
जब हम एक दूसरे को जान कर भी अनजान रहते थे,
सारी परेशानियाॅं भुलाकर सिर्फ उस पल में खो जाते थे ।
अब हम साथ होकर भी उन पलों के लिए तरसते हैं,
खो गए हैं वह भी शायद
उस एक कप कॉफी की तरह,
अतीत की यादों में...
जो लौटना चाहते हैं,
फिरसे हमारे जीवन में....!!!
Comments