होली का संदेश
रंगों का त्योहार है होली,
बोलो सभी बस प्यार की बोली।
बिखेरो रंग उड़ाओ गुलाल,
टोलियाॅं आई करने धमाल ।
रंग तो बस एक जरिया है,
जिस से मेलजोल बढ़ाना है ।
बैरभाव सारे भुलाकर,
चाहत को दिल में जगाना है ।
हर रंग जीवन के हैं अच्छे,
मानते सभी बूढ़े और बच्चे ।
जीवन हर क्षण बदलता है,
अपना जादू बिखेरता है ।
होली हो या दिवाली,
यही है एक संदेश ।
मानवता से बड़ा,
नहीं कोई देश या वेश...!
Comments