नीम का पेड़
नीम के पेड़ को जीवनदायिनी माना जाता है । नीम का पेड़ हवा शुद्ध करता है और अन्य पेड़ों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन भी पैदा करता है । प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में भी नीम के पेड़ का सबसे अहम योगदान होता है । नीम के पेड़ का हर एक हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर है और इसीलिए इसे संजीवनी भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा । ऐसा कहा जाता है कि नीम के *पेड़ के नीचे जो थोड़ी देर बैठता है या सोता है उसे अधिक मात्रा में प्राण वायु मिलने लगता है और उसका आरोग्य भी बहुत अच्छा हो जाता है । अगर किसी रोगी को नीम के पेड़ के नीचे सुलाया जाए तो वह भी निरोगी हो जाता है । उसकी कड़वी गंध के कारण कीटाणु और जीवजंतु उससे दूर ही रहते हैं , इसीलिए कभी किसी *पेड़ के नीचे बैठने* की इच्छा हो तो जरूर नीम के पेड़ के नीचे ही बैठना । वह चमत्कारिक फायदे मिलेंगे जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते ...!
Comments