"कर ले तू"
कर ले तू कुछ कर ले तू ,
बढ़ ले तू आगे बढ़ ले तू !
खुद के अंदर झांक ले तू ,
क्या है तू क्या चाहता है तू !
अपने अंदर जोश को भर ले ,
अपना हर एक काम मन से कर ले !
कर ले तू कुछ कर ले तू ,
बढ़ ले तू आगे बढ़ ले तू !
तुजमे है हिम्मत कर सकेगा तू ,
तुजमे है ताकत लड़ सकेगा तू !
तुजमे है कुछ करने की चाह , बन सकेगा तू ! कर ले तू कुछ कर ले तू ,
बढ़ ले तू आगे बढ़ ले तू !
तू ही है गाँधी तू ही है कलाम ,
तुजमे ही छिपा है भारत का नवनिर्माण !आगे मंजिल है ऊपर है खुला आसमान,
जो चाहे कर ले जब चाहे कर ले !चाहे पंछी बन के उड़ ले,
चाहे बादल बनके बरस ले !
आज को जी ले बहुत कुछ कर ले ,
कल के भरोसे कुछ भी न छोड़ दे !चलता रहे तू ,बढ़ता रहे तू ,
कर ले तू कुछ कर ले तू
बढ़ ले तू आगे बढ़ ले तू !
Comments