'नींद'
कल सारी रात आई ना मुझे नींद !
दिनभरके मेरे कामने उडा दी मेरी नींद
इम्तेहान की सोच ने बस भूला दी मेरी नींद !
निबंध कौनसा लिखूंगी ,पत्र कब लिख पाऊँगी
प्रश्नों के उत्तर क्या सही-सही दे पाऊँगी ?
व्याकरण का आकरण -
क्या बिन गलती हो पाएगा ?
इस चिंता ने भी कल रात को
भूला दी मेरी नींद !
दिनभरके मेरे कामने उडा दी मेरी नींद
इम्तेहान की सोच ने बस भूला दी मेरी नींद !
निबंध कौनसा लिखूंगी ,पत्र कब लिख पाऊँगी
प्रश्नों के उत्तर क्या सही-सही दे पाऊँगी ?
व्याकरण का आकरण -
क्या बिन गलती हो पाएगा ?
इस चिंता ने भी कल रात को
भूला दी मेरी नींद !
Comments