'हर घडी'
हर घडी
तुम रहते हो दिलमें समाए
अपनेआपको मुझसे छुपाए
फिर भी कहीं तो मुझमें ही ,
मेरे ख्वाबों के साथ ,
मेरे ख्यालों में !
ढूँढती है हर नजर तुम्हारा चहेरा ,
हर आहट के पीछे सुनती है तुम्हारी सदा ,
तुम्हे देखनेको आँखे तरसती है ,
तुमसे मिलने को दिल बहुत करता है।
तुमसे बार -बार बात करने को जी चाहता है !
हर वक़्त तुम्हारे ही ख्यालों में
लगा रहता है ये मन।
अंदर ही अंदर न जाने
कैसी हो रही है ये हलचल !
नए माहौल से नाता जोड़ना जो है !
जिंदगी को तो बदलते रहना है ,हर घडी -------
तुम रहते हो दिलमें समाए
अपनेआपको मुझसे छुपाए
फिर भी कहीं तो मुझमें ही ,
मेरे ख्वाबों के साथ ,
मेरे ख्यालों में !
ढूँढती है हर नजर तुम्हारा चहेरा ,
हर आहट के पीछे सुनती है तुम्हारी सदा ,
तुम्हे देखनेको आँखे तरसती है ,
तुमसे मिलने को दिल बहुत करता है।
तुमसे बार -बार बात करने को जी चाहता है !
हर वक़्त तुम्हारे ही ख्यालों में
लगा रहता है ये मन।
अंदर ही अंदर न जाने
कैसी हो रही है ये हलचल !
नए माहौल से नाता जोड़ना जो है !
जिंदगी को तो बदलते रहना है ,हर घडी -------
Comments