'एक मौका'
खुद को एक नए रूप में पाने के इंतज़ार में हूँ मै !
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
आफत के गहरे साए से निकलने के लिए ,
अपनेआप को सबसे बेहतर पेश करने के लिए ,
सबकी नजर में खुद को कुछ ऊँचा उठाने की कोशिश में
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
जानकर भी अनजान बनती हूँ मै ,
खुद अपनी बुराइओं को जानती हूँ मै ,
और फिर भी सबसे प्रशंसा सुननेकी ख्वाइश में ,
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
हर वक़्त अपनेआप में रहती हूँ मै ,
अपनी बुराइओं को पालती पोसती हूँ मै ,
उनकी आदत से मजबूर हूँ फिर भी
उनसे पीछा छुड़ाते -
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
कभी कभी जब खुद को सहे नहीं पाती हूँ ,
खुद अपनी ही नज़रों में जब मै गिर जाती हूँ
तभी अपनेआप ही कोई सजा पाने के फिराक में
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
खुद को ही एक नए रूप में पाने के इंतज़ार में ------!!!
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
आफत के गहरे साए से निकलने के लिए ,
अपनेआप को सबसे बेहतर पेश करने के लिए ,
सबकी नजर में खुद को कुछ ऊँचा उठाने की कोशिश में
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
जानकर भी अनजान बनती हूँ मै ,
खुद अपनी बुराइओं को जानती हूँ मै ,
और फिर भी सबसे प्रशंसा सुननेकी ख्वाइश में ,
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
हर वक़्त अपनेआप में रहती हूँ मै ,
अपनी बुराइओं को पालती पोसती हूँ मै ,
उनकी आदत से मजबूर हूँ फिर भी
उनसे पीछा छुड़ाते -
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
कभी कभी जब खुद को सहे नहीं पाती हूँ ,
खुद अपनी ही नज़रों में जब मै गिर जाती हूँ
तभी अपनेआप ही कोई सजा पाने के फिराक में
किसी अच्छे मौके की तलाश में हूँ मै !
खुद को ही एक नए रूप में पाने के इंतज़ार में ------!!!
Comments