'दे दो'
तुम न सही ,तुम्हारा ख्याल दे दो !
कुछ पल के लिए ही सही
तुम मुझे अपना प्यार दे दो !
चाहत का तुम्हारी आसरा दे दो ,
दीदारे- मुहोब्बत का नजारा दे दो।
पल दो पल के लिए झुठी ही सही ,
तुम मुझे अपनी दुनिया दे दो।
कभी कबार ख्वाबों में ही सही
तुमसे गुफ्तगू करने की तुम रजा दे दो !
अपना महेकता चमन न सही
छोटे से एक गुल का तुम आशियाँ दे दो !
दिलमें तुम्हारे मेरी यादों का बसेरा न सही
मेरी यादों को तुम अपने दिल के अँधेरे का सबेरा दे दो !!!
Comments