Posts

Showing posts from July, 2021

कोहिनूर

तेरे चेहरे का नूर जैसे एक कोहिनूर, चमकार से उसकी चमका मेरे जीवन का नूर । घने अंधेरों से मुझे बाहर निकालता, प्रकाश की किरणों सी उर्जा जगाता । हर वक्त रहने लगी मैं खुशियों में चूर, तेरे चेहरे का नूर जैसे एक कोहिनूर....! हर गम के साए से मुझे बाहर निकालता, विश्वास की डोर थामे रास्ता दिखलाता । अड़चनें जीवन की सारी हो गई दूर, तेरे चेहरे का नूर जैसे एक कोहिनूर ...!!!

''राजशार''

ख्वाबों  के गहरे समंदर की, बूँद सा एक अरमान तुम , खूबसूरती के आईने की  मीठी मंद मुस्कान तुम !                                     खुशियों की सौगात वाली परी                                      ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी                                      लगन और एकनिष्ठा की                                      अपनी ही अलग पहचान हो तुम ! परिश्रम ही  तुम्हारी पहचान  चारों  और से मिले तुम्हें सन्मान ! चाहे जहाँ भी रहो ,आबाद रहो  'बीना' के ख्वाबों की राजशार तुम !!

MY NEW HOBBY

I've picked up a new hobby To immerse myself in words. I want to go completely in the color of words, I want to be adept at playing with them. It's not just my hobby, it's my heartbeat. I'm incomplete without it. It is happy with me too...! Whenever I need,  it comes near to me. How special is this new hobby of mine, I don't have to face anyone's fear to fulfill it...!

इतिहास

एक लड़की की यही होती है कामना, मिल जाए जब उसे अपने सपनों का सजना ... सब कुछ भुलाकर उसे उसका ही होना होता है, सबकी नजरों से छुपकर "गुप्त रोमांस" करना होता है...! मनपसंद जगह पर अपनी साथ उसका हो, आंखों में प्यार और हाथों में हाथ उसका हो, खो जाए दोनों एक दूसरे में पल वो थम जाए, जीवन के सारे सपने हकीकत बन जाए...! ख्वाहिशों के समंदर में उसे डूबना होता है, अपनी प्यारी बातों से उसका दिल जीतना होता है, जो भी समय वो साथ गुजारे ऐसा यादगार बन जाए... उनके प्यार की चर्चा एक इतिहास बन जाए...!!!

नई पहचान

 नई पहचान शब्दों का भंडार जो मेरे जीवन को समृद्ध करता है, हर पल मुझे अपने आप की एक नई पहचान करवाता है...। जिसके साथ होती है मेरे दिन की शुरुआत और ढलती है जिसके साथ मेरी हर रात । मेरा लेखन ही है मेरा वह क्रश जिस पर मेरा दिल आया है। उसके साथ ही जीवन के हर रंग रूप देखती हूॅं, अपने सारे एहसासों को बखूबी बयाॅं करती हूॅं। मेरी कलम के सहारे हासिल करती हूॅं वह मकाम, जो दिलाती है मुझे एक नई पहचान ।

एक कप कॉफी

  यादों में आज भी छिपी हुई है, तुम्हारे साथ पी हुई वह एक कप कॉफी... जिसके साथ साझा किए थे हमने अपने सपने, मुलाकातों के वह पल कितने हसीन थे... जब हम एक दूसरे को जान कर भी अनजान रहते थे, सारी परेशानियाॅं भुलाकर सिर्फ उस पल में खो जाते थे । अब हम साथ होकर भी उन पलों के लिए तरसते हैं, खो गए हैं वह भी शायद उस एक कप कॉफी की तरह, अतीत की यादों में... जो लौटना चाहते हैं, फिरसे हमारे जीवन में....!!!

होली का संदेश

रंगों का त्योहार है होली, बोलो सभी बस प्यार की बोली। बिखेरो रंग उड़ाओ गुलाल, टोलियाॅं आई करने धमाल । रंग तो बस एक जरिया है, जिस से मेलजोल बढ़ाना है । बैरभाव सारे भुलाकर, चाहत को दिल में जगाना है । हर रंग जीवन के हैं अच्छे, मानते सभी बूढ़े और बच्चे । जीवन हर क्षण बदलता है, अपना जादू बिखेरता है । होली हो या दिवाली, यही है एक संदेश । मानवता से बड़ा, नहीं कोई देश या वेश...!

चालाक पत्नी

हर बार जब पति चालाकी करें तो पत्नी ही क्यों चुपचाप सहे, सोच लिया आज तो उसने सीखाऊंगी सबक बिना कुछ कहे...! देदी कामवाली को छुट्टी... खुद भी चली मनाने किटी पार्टी, घर में पड़ा था कामों का ढेर... पतिदेव सोए रहे बड़ी देर । उठकर जब देखा तो फर्श थी बड़ी गीली, फिसलते फिसलते बचे वो मुश्किल थी वह घड़ी । नल रह गया था खुला पानी था चारो और बिखरा, बहुत सोचने पर समझ में आया उन्हें माजरा । मेरे बुरे व्यवहार का जवाब है ये, बिना कुछ कहे मचाया बवाल है ये...!

मुहब्बत और गुनाह

मुहब्बत और गुनाह साथ-साथ नहीं चल सकते, जहां प्यार है वहां किसी को दर्द नहीं दे सकते।  मुहोब्बत तो पूजा होती है, जो दिल से निभाई जाती है। जहां कसमें खाई जाती है, और रस्में भी निभाई जाती है । गुनाह एक ऐसी राह है, जिसका अंतिम पड़ाव सिर्फ सजा है । जहां सिर्फ दर्द से शुरुआत होती है, और अंत भी बड़ा दुखदाई होता है । ⁩

गाय और मुर्गी

 यह कहानी है एक गाॅंव की, जहां बसती थी एक गाय और एक मुर्गी । सुबह सवेरे सुनकर मुर्गी की पुकार..  होती थी गांव के लोगों के  दिन की शुरुआत । तो वही किसी शांत इलाके में कभी कबार कूड़े कचरे के पास, नजर आ जाती थी भूखी गाय । करें तो क्या करें जब नहीं थी कोई और सहाय, अपनी भूख मिटाने का यही एक था उपाय । यह गाय और मुर्गी दोनों  बहुत खास थे वहां,  क्योंकि एक  सबको नींद से जगाती थी और दूसरी उनकी सेहत बनाती थी । पर फिर भी उन दोनों की चिंता छोड़ ... गाॅंव वालों की दुनिया बस अपने तक ही सीमित रह गई थी । 🖊️⁩

हवेली का राज

उस पुरानी हवेली में कई राज दफन थे, थोड़े सच्चे तो थोड़े बने बनाए किस्से थे । डरते थे सब वहां जाने के लिए क्योंकि रहती थी वहां एक भूतनी डराने के लिए... बाहर से जितनी ही आकर्षक थी वह हवेली, अंदर से उतनी ही अकेली पड़ गई थी वह । तरस गई थी वह देखने इंसान का मुखड़ा, कहां जाए किसे सुनाये वह अपना दुखड़ा.... भूतनी बूतनी नहीं थी वहां... थी वह एक अबला, जिसने गुंडों से बचने  लिया था वहां आसरा । लोगों की कहानियों को भूतनी बनकर उसने सच कर दिया, अपने सच्चे अस्तित्व को उसने उस हवेली में दफन कर दिया ...!!!

IF I GET A CHANCE

If I get a chance to fulfill my wish  I will demand superpower in you my love  with which you will fight with the evils  and clean the society...!!! if I get a chance to fulfill my wish  I will demand prosperity for you my love  with which you will serve the needy people and help the poor people...!!! if I get a chance to fulfill my wish  I will demand confidence and energy in you my love  so that you can fulfill each of your dreams without any hesitation...!!! if I get a chance to fulfill my wish  I will demand your happiness my love because my happiness is related only with you...!!!

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिनका नाम बड़े आदर के साथ इतिहास के पन्नों पर अंकित है । एक ऐसे क्रांतिकारी जिन्हें युवान अपना आदर्श मानते थे ।खुशी-खुशी उनके लिए अपना लहू बहाने तैयार रहते थे ।अपने मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी । उन्होंने देश बंधु चितरंजन दास के साथ काम किया। अपने जीवन काल में जो ग्यारह बार जेल भी गए ।भगत सिंह को फांसी की सजा ना मिले इसके लिए लड़ने वाले वह एकमात्र व्यक्ति थे । जब उनके विचार किसी के साथ ना मिलते थे वो वहां से हट जाते थे ।पर उन्होंने देश को आज़ादी दिलाने के लिए युवानों को जागृत किया उन्हें मंत्र दिया ,तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आज़ादी दूंगा ।ऐसे महान क्रांतिकारी की मृत्यु संशायास्पद तरीके से हुई, जिसका अभी तक रहस्य बना हुआ है ।

आत्मविश्वास

जहां खुद की काबिलियत पर यकीन होता है, वहां आत्मविश्वास होता है और जहां आत्मविश्वास होता है, वहां सफलता के लिए कोई आशंका नहीं रहती । पर जब खुद के बारे में ही कोई अनजान हो तब उसका आत्मविश्वास बढ़ता है, सच्ची दिशा में किए गए प्रयासों से, और सच्ची प्रशंसा से...! मतलब कि जब कोई हमारा हौसला बढ़ाता है तो हमारा आत्मविश्वास भी खुद ब खुद बढ़ने लगता है । जब आत्मविश्वास बढ़ता है तो हमें हमारी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता । एक आत्मविश्वास के दम पर किए गए फैसले जीवन बदल सकते हैं और गलत निर्णय लेने पर हमें तबाह भी कर सकते हैं ।

सफलता

प्रिय सफलता,                 तुम मेरा वह आकर्षण हो, जिसके लिए मैं रात दिन तड़पती हूं....! हर रोज नए नए सपने देखती हूं जो मुझे तुम्हारे करीब ले आए...! लगातार परिश्रम करती हूं ताकि तुम्हें पा सकूं । इतनी आसानी से तो तुम किसी को मिलती नहीं यह मैं भी जानती हूं, पर फिर भी दिल में एक आस है तुम्हें पाने की...! इसीलिए कुछ ऐसा कर गुजरना चाहती हूं, जो मेरी क्षमता के भी बाहर हो ताकि तुम बिना रुकावट मेरे दामन में आकर गिरो । तो क्या ख्याल है ? हो तैयार मेरे पास आने के लिए ? तुम्हारी दीवानी, बीना ।

शब्दों का नगर

गुम कर दिया खुद को मैंने शब्दों के नगर में, जहां अपनी कलम और कागज के सहारे जीना था मुझे हर पल में...!  अंतर्मन में सच्चे ज्ञान का दीपक जलाना था, नित नए शब्दों से अपना भंडार जो भरना था। अपने सारे एहसास को ऐसे बयां करना था, जो बसाले मुझे सभी वाचकों के दिलों में...! खोज ये मेरी अभी तक जारी है, क्योंकि यह शब्दों की दुनिया बड़ी निराली है। अब तो यही मेरी दुनिया है जो मुझे बड़ी प्यारी है, आखरी साॅंस तक मुझे इन्हीं  से दोस्ती निभानी है ...!!!

दुश्मनी

रात दिन सताती हैं जो मुझे  बना हुआ काम बिगाड़ती हैं, सारी मेहनत पानी में फेरकर  नादान बनकर इतराती हैं...! और कोई नहीं वो वह है मेरी कमजोरियां, जिन से मुझे दुश्मनी है क्योंकि बढ़ाती है वह मेरी गलतियां । हर एक में होती है कमियां पर परेशान करके छोड़ती है वह मुझे, अपनी ही नजरों में यह बार-बार गिरा देती है मुझे । यह भी कैसी दुश्मनी है जिसको खत्म करना मेरे ही हाथ है, तब तक मैं कमजोर हूं जब तक यह मेरे साथ हैं । खैर कोई बात नहीं... इस दुश्मनी को तो मैं मार भगाऊंगी, इन कमजोरियों को बदलकर अपनी ताकत में, एक दिन अवश्य मैं मंजिल को पाऊंगी...!!!

THE SECRET MISSION

He was on a secret mission which would give him a recognition,  was having an inner intution of some special incident... While going through a village Saw a beautiful cottage,  Which attracted him and mesmorized by his carvings... He was lost on his thoughts but heard a knock,  It was not on the door but it was on his heart...  A beautiful girl was standing apart, his heartbeat was running fast...  Couldn't control looking at her because she was the beauty with flawless character...  Talk with her and knew everything about her,  Girl also impressed with his attire, feel better and safer...  Now the secret mission was on hold,  And the secret romance started in the atmosphere of cold....!!