नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिनका नाम बड़े आदर के साथ इतिहास के पन्नों पर अंकित है । एक ऐसे क्रांतिकारी जिन्हें युवान अपना आदर्श मानते थे ।खुशी-खुशी उनके लिए अपना लहू बहाने तैयार रहते थे ।अपने मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी । उन्होंने देश बंधु चितरंजन दास के साथ काम किया। अपने जीवन काल में जो ग्यारह बार जेल भी गए ।भगत सिंह को फांसी की सजा ना मिले इसके लिए लड़ने वाले वह एकमात्र व्यक्ति थे । जब उनके विचार किसी के साथ ना मिलते थे वो वहां से हट जाते थे ।पर उन्होंने देश को आज़ादी दिलाने के लिए युवानों को जागृत किया उन्हें मंत्र दिया ,तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आज़ादी दूंगा ।ऐसे महान क्रांतिकारी की मृत्यु संशायास्पद तरीके से हुई, जिसका अभी तक रहस्य बना हुआ है ।

Comments

Popular posts from this blog

The Best Surprise

'કવિતા'

महात्मा