Posts

Showing posts from August, 2022

प्लास्टिक का उपयोग कम कीजिए और समुंदर को प्रदुषित होने से बचाइए।

आजकल बच्चे हो या बड़े, गर्मी के मौसम में सभी को समुंदर किनारे टहलना और समुंदर की लहरों के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है। सिर्फ अपनी मौज मस्ती के लिए है लोग वहाॅं जाते हैं, और खा पीकर पानी की खाली बोतल या नाश्ते की प्लास्टिक बैग ऐसे ही ऐसे ही समुंदर किनारे फेंक देते हैं जिसके कारण जल प्रदूषण होता है। समुंदर में रहने वाले अनेक जीवो को हानी होती है। यहाॅं तक कि उनकी जान भी चली जाती है। उन निर्दोष जानो को पता नहीं होता कि वह चीज उनके लिए हानिकारक है। खाना समझ कर वह अपने मुॅंह में डालते हैं और फिर उसके जहर से घुट कर मर जाते हैं समुद्र जो अनेक जलचर जीवों का निवास स्थान है ,जहाॅं से हमें नमक मिलता है, क्या उसकी सलामती की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं? क्यों हम हमारी नैसर्गिक सॅंपत्ति को प्रदूषित कर रहे हैं? प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से सबसे ज्यादा नुकसान तो मानव जाति का ही हो रहा है पर यह बात हमें अभी तक समझ में नहीं आ रही और हम अपने साथ-साथ पर्यावरण का भी नुकसान कर रहे हैं । हमें जब भी हम वहाॅं जाए तो प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना है और हमारा जो भी खाने पीने का सामान या कचरा हो, उसे यहाॅं वहाॅं...