होली

रंग बरस रहे हैं तरह-तरह के,
होली खेलने जन मन तरसे ।
दिलों को करीब  लाने वाला,
पावन यह त्यौहार जो है...!
लाल रंग लाता खुशियों को,
बढ़ाता प्रेम और समृद्धि को ।
पीला रंग ज्ञान का है सूचक,
अंतर्मन की बढ़ाता चमक ।
हरा रंग ऑंखों को भाता,
गर्मी में शीतलता लाता ।
गुलाबी रंग से खुशियाॅं छाती,
तन मन में प्रसन्नता छाती ।
नीला हो या केसरी,
काला हो या बैंगनी ।
चाहे हो कोई और रंग,
बढ़ाते सब के दिलों में एक नई उमंग...!!!

Comments

Popular posts from this blog

The Best Surprise

'કવિતા'

महात्मा