धन्य हो तुम...!!!

सुरक्षा करते हैं जो देश की,
लगाते हैं बाजी अपनी जान की।
भूल जाते हैं बाकी सब कुछ,
याद रखते हैं बस अपने वतन की ।
परिवार को अपने भूलकर,
सारे देश को ही अपना मान लेते हैं ।
उसकी सुरक्षा की खातिर,
जी जान लगा देते हैं ।
सिर्फ सैनिक नहीं है वो,
वो तो हमारी शान है ।
जिनकी वजह से हम चैन से जी रहे हैं,
हमारा वह सम्मान है ।
दिन-रात लड़ते हैं जो,
हर कमी को सहते हैं वो ।
आंधी हो या तूफान,
करते हैं वो सब का सामना ।
जब तक दुश्मन से लड़ न लें,
चैन से नहीं है उन्हें बैठना ।
मेरे देश के वीर सैनिकों,
देश की जान हो तुम ।
नतमस्तक होकर वंदन करती हूं तुम्हें ,
धन्य हो तुम ,धन्य हो तुम....!!!

Comments

Popular posts from this blog

The Best Surprise

'કવિતા'

महात्मा