क्या किशोरों को अपनी पसंद बनाने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ?

बदलते जमाने के साथ हमें अपनी सोच में भी थोड़ा बदलाव लाना जरूरी है। आज की युवा पीढ़ी किसी भी बंधनों में बॅंधनेको तैयार नहीं है। उन्हें मुक्त जीवन जीना है, खुले आसमान में उड़ना है। अगर हम उनके पर काट देंगे तो उनका विकास रुक जाएगा । वह बहुत ही आत्म विश्वासी और अपने विचारों के पक्के हैं । उन्हें अपना लक्ष्य पता है और इसीलिए हमें उनको अपना मार्ग चुनने की पूरी आजादी देनी चाहिए ।इससे उनकी निर्णय क्षमता भी बढ़ेगी और उनके व्यक्तित्व का विकास भी अच्छी तरह हो पाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

The Best Surprise

'કવિતા'

महात्मा